Home » जालौन में सड़क हादसे में दो मरे,दो घायल

जालौन में सड़क हादसे में दो मरे,दो घायल

by
जालौन में सड़क हादसे में दो मरे,दो घायल

जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में मंगलवार को कार की चपेट में आकर बुजुर्ग और उनके दामाद की मौत हो गयी जबकि सड़क किनारे खड़ी मां बेटी घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरैया-जालौन स्टेट हाइवे स्थित ग्राम मदनेपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद (38) अपनी सास रामजानकी (60) को बाइक से बैठाकर गांव से निकला ही था कि तभी जालौन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सास और दामाद उछलकर सड़क पर गिर गई, इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ी अंजली (30) और उसकी पांच साल की बेटी संजना भी इसकी चपेट में आ गई।

यह भी देखें : सहाराश्री के निधन पर अखिलेश और शिवपाल दुखी

घटना के बाद कार सवार ने सड़क पर घायल पड़े सास, दामाद और मां बेटी को तत्काल राहगीरों की मदद से अपनी कार में बैठाकर कुठौंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दामाद राजेंद्र और सास राम जानकी को मृत घोषित कर दिया। वही घायल मां बेटी को हालत नाजुक होने पर तत्काल हायर सेंटर प्रथम उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि हादसा जालौन औरैया स्टेट हाईवे स्थित ग्राम मदनेपुर के पास हुआ। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News