औरैया | आगामी लोकसभा चुनाव के लिये चल रहे मतदाता पुर्नरीक्षण अभियान के तहत शनिवार एवं रविवार को बूथ मेला आयोजित होगा। इस सम्बध में क्षेत्रीय लेखपाल जय प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रातः दस बजे से लेकर सायं चार बजे तक बूथ लेबल अधिकारी सम्बधित मतदाता सूचियों को लेकर बूथ पर बैठेगें |
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश
जहाँ वह नये वोट बनाने के साथ वोट हटाने एवं संशोधन सम्बंधित प्रपत्र जमा करेगें । उन्होंने बताया कि आगामी एक जनवरी 2024 को अठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले नवयुवक वोट बनवाने के लिये अपने बूथ पर पहुंचे । उधर प्रमुख राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी लोगों से मतदान केन्द्रों पर जाकर अपनी मतदाता सूची का अवलोकन कर छूटे हुये सभी लोगों से वोट बनवाने की अपील की है।