प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे 10-10 हजार रूपए के दो गौ तस्करों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-नगर) दीपक भूकर ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आपरेशन ऑक्टोपस चलाया गया है। पुलिस भोर में गश्त लगा रही थी तभी उन्हें दामूपुर कसारी-मसारी क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे गौ तस्कर बमरौली निवासी ताहा और खुसरो के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दोनो मुठभेड़ उसी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई है।
यह भी देखें : आज के बच्चे कल देश का भविष्य, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक – बीईओ
उन्होंने बताया कि पुलिस की घेराबंदी देखकर ताहा ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गाेली लगी। साथी को बचाने के लिए खुसरो ने भी पुलिस पर फायर किया लेकिन पुलिस फायरिंग में उसके पैर में भी गाेली लगी। दोनों को हिरासत में लेकर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और जीवित कारतूस बरामद किये हैं।