Site icon Tejas khabar

आज के बच्चे कल देश का भविष्य, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक – बीईओ

आज के बच्चे कल देश का भविष्य, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक - बीईओ

आज के बच्चे कल देश का भविष्य, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक - बीईओ

औरैया। सदर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक समीक्षा बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित हुई। जिसमें निपुण भारत अभियान, कायाकल्प, डीबीटी सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, मिड-डे मील आदि योजनाओं की समीक्षा की।

यह भी देखें : आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर मुख्यमंत्री योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण’

अध्यापकों के लिए अवकाश संबंधित मानव संपदा पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने अध्यापकों से प्रेरणा लक्ष्य एप भी अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूलों में तरह तरह की एक्टिविटी कराने के भी आदेश दिए, जिससे प्रभावित होकर बच्चे स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों। इस दौरान एसआरजी सुभाष रंजन दुबे एवं एआरपी अभिषेक औदीच्य व ओम नारायण दुबे द्वारा मासिक निपुण प्रगति व निपुण विद्यालय बनाने के लिए प्रयास, छात्रों का वर्गीकरण, दीक्षा एप पर प्रशिक्षण, संदर्शिका निर्देशिका एवं ध्यानाकर्षण मॉड्यूल का शिक्षण मे प्रयोग, ट्रैकर तालिका, शिक्षक डायरी का नियमित, रीड एलौंग आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान सभी विद्यालयों से प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version