Site icon Tejas khabar

दो शातिर चोर गिरपतार,चोरी किए गए एक सिलेंडर व रुपए हुऐ बरामद

दो शातिर चोर गिरपतार,चोरी किए गए एक सिलेंडर व रुपए हुऐ बरामद

दो शातिर चोर गिरपतार,चोरी किए गए एक सिलेंडर व रुपए हुऐ बरामद

औरैया |  दिबियापुर थाना क्षेत्र की ककोर चौकी इंचार्ज पूजा सिंह राठौर ने का0 अनुज कुमार, का0 यशकान्त, का0 अमर सिंह,सरकारी जीप चालक हे0का0 विपिन बिहारी मिश्रा के साथ चोरी की घटना से संबंध वांछित अभियुक्त की तलाश में थी तभी ककोर बम्बा पुलिया से होते हुये ग्राम कनारपुर की तरफ पुलिया के पास कुछ आहट सुनाई दी तो देखा कि पेड़ के नीचे दो व्यक्ति सिलेण्डर पकड़े दिखाई दिये, पूछा गया तो कुछ नही बोले, दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया |

यह भी देखें : सदर विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष ने ओरैया देहात मंडल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना

जिस्सेन नाम पता पूछने पर बताया श्याम बाबू उर्फ हनुमान पुत्र लक्ष्मण निवासी पुर्वा फकीरे थाना सहायल ,इन्दल सिंह पुत्र रामप्रकाश नि० दूरदर्शकपुर थाना फफूँद जिनके पास से एक अदद गैस सिलेण्डर व 1300 रुपये नगद बरामद हुए। दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही ककोर चौकी इंचार्ज पूजा सिंह राठौर ने बताया की विगत 11/ 12 जुलाई को बाल विकास ज्ञान मंदिर स्कूल ककोर में हुई चोरी की घटना दोनो अभियुक्तों ने कुबूल की है।

यह भी देखें : शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मालूम हो कि बीते 11/ 12 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय में रखा सामान मशीन साउण्ड ,स्पीकर बक्सा, गैस सिलेण्डर, पानी मोटर टूल किट स्कूल दस्तावेज 1 बडी बैट्री, घण्टी, मोबाइल फोन, रिसीवर, बैग, (1 माइक) एक प्लेटिना मोटर साइकिल चोरी की एफआईआर विकास बाबू पुत्र स्व० राजेन्द्र बाबू निवासी पेट्रोल पम्प के पास ककोर बुजुर्ग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

Exit mobile version