औरैया। शिक्षा सप्ताह अन्तर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को सांस्कृतिक दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भाग्यनगर विकासखंड के सल्हापुर प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के साथ साथ विद्यालय स्टाफ व बच्चे शामिल हुए।इस अवसर पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाती हैं जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। ये गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करती हैं और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने में सहायता करती हैं। वास्तव में, छात्र विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का लाभ भी उठा सकते हैं।
यह भी देखें : सेना प्रमुख ने कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को पुष्पांजलि अर्पित की
कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को एसआरजी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपम सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्षगांठ पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर दिवस मनाया जा रहा है।प्रथम दिवस शिक्षण अधिगम सामग्री दिवस के रूप में मनाया गया। उसके बाद क्रमशः आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता दिवस, खेल दिवस साथ गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवस मनाया गया। उसके बाद कौशल दिवस, मिशन जीवन दिवस मनाया जाएगा।
यह भी देखें : कुंभ के लिए बड़ी संख्या में चलेंगी स्पेशल ट्रेन:अश्विनी वैष्णव
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक दिवस अपने संस्कृति के बारे जागरूक हों उसे आगे भी जारी रखते हुए एक वाहक के रूप में कार्य करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रमों में अपनी भागेदारी दी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने गुरू शिष्य परंपरा, लोक नृत्य, लघु नाटिका, गायन आदि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अतिरिक्त अभिभावक, प्रधानाध्यापक अनुपम सुमन, सहायक अध्यापक मेनका पाल,दिव्या दुबे, मोहन कुमार, आकांक्षा यादव आदि उपस्थित रही।