औरैया: जिले के बीहड़ी क्षेत्र अयाना थाने की पुलिस ने 50 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व तमंचा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अधेड़ बछिया भी मुक्त कराई हैं। बरामद मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जबकि काटे गए पशु के अवशेषों को दफना दिया गया है।
पुलिस के अनुसार अयाना थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ देर शाम इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान मिश्रपुर प्रताप सिंह गांव के पास नहर पटरी के किनारे उन्हें दो बोरी प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग मिले।
पुलिस को मौके से कटे हुए जानवर के अवशेष, जानवरों को काटने में प्रयोग होने वाले औजार, दो अधेड़ बछिया भी मिलीं। पुलिस ने एक आरोपी जय किशन उर्फ बबलू पुत्र रामगोपाल निवासी नगला चिंताई अयाना के पास से एक तमंचा व कारतूस जबकि दूसरे आरोपी आलोक बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला बनारसीदास औरैया के पास से बांका बरामद किया है मौके पर एक पैशन प्रो बाइक भी मिली जिसे जयकिशन ने अपना बताया पर वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ललकारे जाने पर पुलिस पार्टी पर हमला भी किया। चिकित्सा अधिकारी को सूचना देकर बरामद मांस का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि पुलिस बल ने कटे हुए जानवर के अवशेष हड्डियां आदि को दफन करा दिया। आयाना थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला, आयुध अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।