लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में नकल कराने वाले साल्वर गिरोह के सरगना और एक महिला साल्वर को आज प्रयागराज के हण्डिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : सपा की यूपी में साइकिल यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी जिलों में निकलेगी साइकिल यात्रा
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 में अभ्यर्थी की जगह साल्वर (प्राक्सी कन्डीडेट) को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के दाे सदस्यों सरगना बालेन्द्र सिंह पटेल और साल्वर दीक्षा उर्फ नेहा को परीक्षा केन्द्र हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में परीक्षा देते समय गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : अमित शाह ने किया फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास योगी की प्रशंसा
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बालेन्द्र सिंह पटेल वर्तमान में शान्ति देवी इण्टर कालेज शंकरगढ़, प्रयागराज में हिन्दी और संस्कृत का अध्यापक है एवं एलआईसी का ऐजेन्ट भी है जबकि साल्वर फतेहपुर जिले की रहने वाली है और वर्तमान में एचडीएफसी बैंक में रिसेप्शनिस्ट हैं। उनके कब्जे ओएमआर शीट, बुकलेट (प्रश्न पत्र) प्रवेश पत्र,दो मोबाइल और 22 हजार रुपये की नकदी जिसमें 20 हजार रुपये साल्वर को देने थे, बरामद किए।
यह भी देखें : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअल माध्यम बातचीत करेंगे योगी
प्रवक्ता ने बताया कि हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में बीएड संयुक्त परीक्षा दो पालियों में आफ-लाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धन उगाही का प्रयास करने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में सूचना मिलने पर प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई ने इन लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि पिछले हुई बीएड परीक्षा में इसी तरह के साल्वर गिरोह के सरगना समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।