Tejas khabar

पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

औरैया। अछल्दा में नाबालिग का अपहरण कर हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में अछल्दा नहर पुल के पास से दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसी बीच एसओजी टीम व थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी देखें : करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

अछल्दा क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव व थानाध्यक्ष अछल्दा दीपक सिंह ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को देख उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। यह देख बचाव में एसओजी टीम ने फायर किया। इस पर आरोपी कुलदीप के दाहिने पैर में गोली लग गई।

यह भी देखें: भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई

इस पर एसओजी व थाना पुलिस ने मौके से गौरी उर्फ गौरव यादव समेत दोनों आरोपियों को दबोच लिया। सूचना पर एसपी चारू निगम, एएसपी शिष्य पाल, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। साथ ही घायल को सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा व बाइक बरामद की है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान घटना स्थल पर एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव व थानाध्यक्ष दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version