Tejas khabar

भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई

भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई

भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई

दिबियापुर। ब्लाक भाग्यनगर के खंड शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होने पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसियेशन ने उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस दौरान संगठन से जुड़े एआरपी व शिक्षकों ने बीईओ को फूल माला पहनाकर व गिफ्ट देकर स्वागत किया व बीईओ के कार्यकाल की सराहना की।बीईओ ने भी जाते जाते शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और जिले के शिक्षकों से मिले अभूतपूर्व स्नेह को साझा किया।इस दौरान शिक्षक          व बीईओ बहुत भावुक हो गए।

यह भी देखें : बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया

दिबियापुर स्थित गायत्री आश्रम में रविवार को शिक्षक संगठन यूटा द्वारा बीईओ भाग्यनगर रवीकेश कुमार के आजमगढ़ में स्थानांनतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया।शिक्षकों ने बीईओ व उनकी पत्नी का जोरदार सम्मान किया।यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा सदैव से ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करता है।बीईओ भाग्यनगर ने सदैव शिक्षकों को साथियों की तरह उचित मार्गदर्शन दिया है।इन्होंने सदैव ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले में एक मिसाल पेश की है।

यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने महिला के जेवर व रुपये लूटे

एआरपी संदीप कुमार ने कहा कि आज तक किसी बीईओ ने शिक्षकों को इतना सम्मान नहीं दिया।इन्होंने बिना किसी शिक्षक का अहित करे सदैव कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया।एआरपी शिवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तत्कालीन बीईओ का कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा।एआरपी मनोज राठौर ने कहा कि उन्हें बीईओ से बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने शिक्षकों के साथ एक बड़े भाई की भूमिका निभाई। मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत ने कहा    कि ऐसे बीईओ सदैव शिक्षकों के मन में राज करेंगे।

यह भी देखें : मालगाड़ी ट्रेन से कटकर युवक की मौत

इस दौरान महामंत्री विनय कुमार वर्मा व जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारियों ने भी बीईओ का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, वरुण कुमार, मुर्शिद, आदित्य गुप्ता, रविकांत, रामानंद गौतम, शिवम पोरवाल, शिवेंद्र, प्रशांत गुप्ता, मोनिका गुप्ता, कल्पना पोरवाल, संगीता, रेखा वर्मा, वैष्णवी व एकता गंगवार आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Exit mobile version