Tejas khabar

बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया

बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया

बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया

फफूंद। थाना क्षेत्र के गाँव विजयपुर से बारात कानपुर देहात के एक गांव में गई थी बारात में नाचने तथा हुड़ढंग मचाने से मना करने पर एक गाँव के    ही बाराती से कहासुनी हो गई गाँव लौटने पर पीड़ित को चार लोगों ने कट्टे की बट तथा लाठी डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने महिला के जेवर व रुपये लूटे

थाना क्षेत्र के गाँव विजयपुर नगला पाठक निवासी रमेश सिंह पुत्र स्व० जर्मन सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि विगत 30 जून गुरुवार को मैं अपने भतीजे अमित पुत्र धीर सिंह की बारात में कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गाँव कदोली गया था बारात में जयमाला प्रोग्राम के समय रोहित पुत्र चंद्रशेखर, दिलीप पुत्र रामशंकर,राहुल पुत्र राजपाल तथा मोहित पुत्र किशन सिंह निवासीगण विजयपुर नगला पाठक बारात में हुड़दंग मचा रहे थे ।

यह भी देखें : सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी

मैने इन्हें हुड़दंग मचाने से मना किया था इसी बात को लेकर जब में बारात से वापस गांव आया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे गाड़ी में ही पकड़ लिया और मुझे तमंचे की बट व लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे शरीर व सर में चोटें आई हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संभाला पदभार

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने तहसील कैम्पस में वृक्षारोपण हेतु लोगाें को किया प्रेरित

यह भी देखें : कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी

यह भी देखें : मृतक कर्मचारियों के घर जाकर दी गई सहायता राशि

Exit mobile version