ककोर। औरैया जिले में नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया। पिछले करीब 1 माह से यह कार्य डाइट के प्रधानाचार्य गंगा चरण राजपूत देख रहे थे पदभार ग्रहण करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी एबीएसए तथा बीईओ व अन्य कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई, इस दौरान प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च विद्यालय में हो रही प्रगति के बारे में जानकारी ली।
यह भी देखें : एसडीएम, सीओ ने थाने में की पीस कमेटी की बैठक
उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि अपने अपने स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन कराएं बच्चों को मिलने वाली मिड डे में कोई लापरवाही न की जाए तथा मैन्यू के हिसाब से बच्चों को खाना दिया जाए, खाना बनाने में विशेष सफाई का ध्यान रखा जाए तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाये समय से स्कूल पहुंचे और बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिया जाए जिस किसी को भी कोई समस्या होती है तो अवगत कराया जाए। तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा।