Site icon Tejas khabar

पुलिस अभिरक्षा से पहरेदार को धक्का मारकर दो अभियुक्त हुए फरार

पुलिस अभिरक्षा से पहरेदार को धक्का मारकर दो अभियुक्त हुए फरार

पुलिस अभिरक्षा से पहरेदार को धक्का मारकर दो अभियुक्त हुए फरार

जालौन | जनपद जालौन की कोतवाली उरई का है जहाँ तीन दिन पूर्व मंदिर के दानपात्र से हुई चोरी के आरोप में अभियुक्त बच्चन रजत,छोटू उर्फ काली और धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और तीनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में हवालात में बंद कर दिया था गुरुवार की सुबह बच्चन रजत ने तेज बुखार और ठंड का हवाला देकर पहरा संतरी से अस्पताल में दिखाने की बात कही थी जैसे ही संतरी पहरा ने हवालात का दरवाजा खोला तो अभियुक्त बच्चन रजत और छोटू उर्फ काली ने पहरा संतरी को धक्का देकर दीवार कूदकर कोतवाली से फरार हो गये |

यह भी देखें : दहेज हत्या के आरोप चार को आजीवन कारावास

कोतवाली से अभियुक्तों के फरार होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने फरार अभिक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल पुलिस की तीन टीमें गठित की है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है फरार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं कांस्टेबल मोहर्रर और पहरा संतरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई एसपी जालौन ने की है

Exit mobile version