Home » चोरी किए गए आभूषणों सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चोरी किए गए आभूषणों सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

by

इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आभूषणों को चोरी करने वाले पीडिता के मुँहबोली बहन व उसके पति को चोरी किए हुए आभूषण सहित किया गिरफ्तार।थाना सिविल लाइन पर वादिया श्रीमती किरन सिहं पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी रणवीर नगर थाना सिविल लाइन द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक उनकी मुँहबोली बहन गुडिया पत्नी केशव सिंह व उसके पति केशव सिहं पुत्र सुन्दर सिहं निवासीगण रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उनके घर पर आए थे तथा रात्रि में षडयंत्र बनाकर उनकी अलमारी को खोलकर उसमे रखे सोने के आभूषण जिसमें मटर साला, 02 सोने की चैन,01 सोने का कृष्ण भगवान का पैंडल व 05 नग कंधनी चोरी कर ले गए थे ।

यह भी देखें…महिलाओं को टप्पेबाजो ने अपनों की मौत का ख़ौफ़ दिखाकर उतराये जेवर

प्रकरण पारिवारीक होने की वजह से गुडिया व उसके पति से आभूषणों के चोरी करने के संबंध में बातचीत की गयी तो उनके द्वारा आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें आभूषणों को एक माह में लौटाने के संबंध में एक संधिपत्र तैयार किया गया था इसके उपरान्त भी उनके द्वारा आभूषण वापस नही किए गए । वादिया की तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 08.09.2020 को थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 344/2020 धारा 380,504,506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम वाछिंत अपराध नियंत्रँण हेतु थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पिछले साल नवम्बर में किरन परमार के घर चोरी की घटना हुयी थी उसी में वाछिंत अभियुक्त थाना बकेवर क्षेत्रन्तर्गत ग्राम छोटी निवाडी में अपनी ननिहाल आया है ।

यह भी देखें…नवागंतुक एसपी ने पुलिस कार्यालय व लाइन शाखा का किया निरीक्षण

मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम निवाडीकलॉ पहुची तो मुखबिर द्वारा अभियुक्त की ओर इशारा कर बताया कि यही वह व्यक्ति है जिसके द्वारा चोरी की घटना को अजांम दिया गया था पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त केशव सिहं को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 10200 रुपए नगद बरामद किए गए पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पैसों के संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके व उसकी पत्नी के द्वारा पत्नी की मुँहबोली बहन किरन परमार के घर से दिनांक 24.11.2020 को चोरी किए आभूषणों को बेचकर प्राप्त किए है । तथा चोरी की घटना में शामिल उसकी पत्नी को भी ग्राम निवाडी से गिरफ्तार कर लिया गया

यह भी देखें…महिलाओं तथा बालिकाओं को घरेलू हिंसा को रोकने तथा दहेज जैसी बीमारी को रोकने के लिए जागरुक किया

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 344/2020 में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त, गुडिया पत्नी केशव सिंह निवासी रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, केशव सिहं पुत्र सुन्दर सिहं निवासी रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
पंजीकृत अभियोग,मु0अ0स0 344/2020 धारा 380,504,506,411 भादवि
बरामदगी,1 सोने की चैन मय पैन्डल,10200 रुपए

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News