- ट्रक ने कोचिंग से घर जा रही बीएससी की छात्रा को रौंदा
- मौके पर मौत,
- गुस्साए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय मार्ग पर लगाया जाम
- तीन घण्टे लगा रहा जाम
औरैया :जिला मुख्यालय ककोर मार्ग पर एक अनियन्त्रित ट्रक ने कोचिंग से घर जा रही बीएससी की छात्रा को रौंद दिया ।जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर पहुचे ग्रमीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना देने के बाद भी देरी में पहुँची पुलिस से नाराज़ ग्रामीणों ने छात्रा का शव सड़क पर रख दिया और दिबियापुर ककोर मुख्यालय मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद घटना स्थल पर भारी फोर्स के साथ डिप्टी एसपी पहुचे और ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। तीन घण्टे मुख्य मार्ग जाम रहा। बमुरीपुर गांव निवासी राकेश यादव जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत है। उनकी बेटी दीक्षा जो कि दर्शन महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। बुधवार की दोपहर बाद कोचिंग से घर आ रही छात्रा को रौंद दिया
यह भी देखें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।
जिसके बाद छात्रा की मौके पर मौत हो गई, वही हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए छात्रा का शव सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया और मांग करने लगे कि जब तक कोई भी बड़ा अधिकारी नही आएगा तब तक शव को नही हटेगे।मौके पर पहुँची भारी पुलिस फोर्स व सीओ औरैया के साथ उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने ग्रामीणों को काफी देर समझाने का प्रयास किया और जमा को खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही को शुरू किया। इस पूरे घटना को लेकर डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वही ग्रामीणों ने जाम लगाया था जिसे खुलवा दिया गया है।