Site icon Tejas khabar

ललितपुर में सौतेली मां से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ललितपुर में सौतेली मां से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ललितपुर में सौतेली मां से परेशान युवक ने की आत्महत्या

ललितपुर । उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सौतेली मां से परेशान होकर एक ग्रामीण युवक ने मंगलवार को पड़ोसी के खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पनारी निवासी श्रीपत सेन (30) का शव किसान मदन के खेत में अमरूद के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने उसकी सौतेली मां से शव की शिनाख्त करायी।

यह भी देखें : कन्नौज में खेत में मिला युवक का शव

मृतक के मामा भागीरथ सेन ने आरोप लगाया कि उसके भांजे की सौतेली मां उसे काफी परेशान और प्रताड़ित करती रहती थी। उसे ठीक से खाना नहीं देती थी, जबकि वह अपना पुश्तैनी बाल कटिंग का कार्य करता था और पैसे कमाकर सौतेली मां को देता था। मां की प्रताड़ना से युवक परेशान रहता था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version