Site icon Tejas khabar

कन्नौज में खेत में मिला युवक का शव

कन्नौज में खेत में मिला युवक का शव

कन्नौज में खेत में मिला युवक का शव

कन्नौज । उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार के जख्म होने से उसकी हत्या किये जाने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धरमंगदपुर गांव निवासी मनोज (38) का शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी देखें : समस्याओं के निदान के लिए पूर्व सैनिकों ने की बैठक

उन्होने बताया कि परिजनो के अनुसार मनोज सोमवार की शाम अपने खेतों की ओर गए थे लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। काफी प्रयास करने के बाद भी रात में उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जाने के लिये घरों से निकले तो उन्हें खून से लथपथ एक शव पगडंडी पर पड़ा नजर आया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मनोज की हत्या को लेकर पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है।

Exit mobile version