- 76 मीटर तिरंगा लेकर निकाली यात्रा
- देश भक्ति के लगाए नारे
दिबियापुर। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। दिबियापुर मे श्री राम युवा सेना के नेतृत्व में 76 मीटर का झंडा कर तिरंगा यात्रा निकाली । देश भक्ति के गीतों पर लोग जमकर थिरकते नजर आए। इस दौरन कस्बा वासियों ने भी यात्रा में हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने जमकर देश भक्ति के नारे लगाए। डीजे साउंड के साथ तिरंगा डीजे साउंड के साथ कस्बा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली।
यह भी देखें : गेल डीएवी सहित कई कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यात्रा में 76 मीटर लंबे झंडे के साथ युवाओं का हुजूम सड़क पर निकला। इसके बाद पूरा कस्बा राष्ट्र भक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा। यात्रा नारायणी मंडप से शुरू होकर औरैया रोड,ओवरब्रिज से नहर तिराहे होकर सहायल रोड ,बेला रोड से होते हुए स्टेशन रोड ,थाने के पास , फफूंद रोड होते हुए यात्रा समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी कस्बा वासियों ने राष्ट्रगान किया ।