- मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का किया गठन, रिपोर्ट दर्ज
दिबियापुर। दिबियापुर-सहायल के बीच भरखा गांव में खेतों से होकर गुजरी अंडर ग्राउंड आईओसीएल की पाइप लाइन को चोरों ने काटकर सैकड़ों लीटर डीजल पार करने के मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुरानी व इस घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन कर जल्द घटनाओं का खुलासा करने में निर्देश दिए है । टूंडला से कानपुर चकेरी तक गई आई ओसीएल की अंडरग्राउंड पाइप लाइन काटकर दिबियापुर-सहायल रोड पर स्थित गांव भरखा के पास लोगों ने निप्पल लगाकर डीजल की चोरी की।
यह भी देखें : गेल डीएवी सहित कई कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
पेट्रोलिंग कर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने खेतों में डीजल फैला देखा तो आगरा रिफाइनरी के अधिकारियों को फोन कर सूचना दी। अधिकारियों ने मामला गड़बड़ लगने पर जेसीबी से कई जगह खोदाई भी कराई। जहां एक गड्ढे में लगभग डेढ़ सौ लीटर डीजल भरा मिला। अधिकारियों ने निप्पल हटाकर पाइप लाइन की सप्लाई बंद कराई। फिर मथुरा रिफाइनरी फोन कर इंजीनियरों की टीम को मरम्मत के लिए बुलाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईओसीएल के सूचना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
यह भी देखें : औरैया में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित
आईओसीएल के अधिकारियों की तरफ से शिकायती पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज हो गई है और पुरानी व इस घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आईओसीएल के सीनियर मैनेजर सौरभ सिंह ने कहा कि पाइप लाइन को काटकर उसमें किसी ने निप्पल लगाकर डीजल चोरी करने का काम किया है। फिलहाल कितना डीजल चोरी हुआ है, यह बताना मुश्किल है। इसकी जांच की जाएगी। पूरी घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। मथुरा से लाइन ठीक कराने को इंजीनियरों की टीम भी बुलाई गई है।