Tejas khabar

औरैया में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित

औरैया में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित

औरैया में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित

औरैया। राष्ट्रीय पर्व 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के औरैया में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में समस्त पुलिस कार्यालयों,थानों      में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत शपथ दिलाई। उपस्थित समस्त पुलिस बल को पूरे मनोयोग व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी देखें : मुस्लिम समुदाय ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

त्याग, निष्ठा और कर्म के लिए समाजसेवियों ने औरैया में महान विभूतियों का किया सम्मान

इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया गया व एसपी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का पर्व अमृत महोत्सव से जुडकर प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा आजादी का जश्न मनाने हेतु आह्वान किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, समस्त जनपदीय क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : त्याग, निष्ठा और कर्म के लिए समाजसेवियों ने औरैया में महान विभूतियों का किया सम्मान

Exit mobile version