Tejas khabar

प्रतीक गांधी की फिल्म अतिथि भूतो भव का ट्रेलर रिलीज

प्रतीक गांधी की फिल्म अतिथि भूतो भव का ट्रेलर रिलीज

प्रतीक गांधी की फिल्म अतिथि भूतो भव का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी की आने वाली फिल्म अतिथि भूतो भव का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। प्रतीक गांधी जल्द ही फिल्म अतिथि भूतो भव में नजर आयेंगे।इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रतीक श्रीकांत शिरोडकर का किरदार निभा रहे हैं। उसकी जिंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब उसकी मुलाकात एक भूत से होती है। यह भूत दावा करता है कि पिछले जन्म में वह श्रीकांत का पोता था।

यह भी देखें : शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करना आसान नहीं : सारा अली खान

कहानी में तब कॉमिक टर्न आता है, जब भूत अपने बिछड़े हुए प्यार से मिलने के लिए श्रीकांत की मदद मांगता है। अतिथि भूतो भव का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है। फिल्म में शरमीन सेगल नेत्रा बनर्जी के किरदार में हैं, वहीं दिविना ठाकुर सुचित्रा नाम का किरदार निभा रही हैं।अतिथि भूतो भव 23 सितम्बर को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

यह भी देखें : तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज

 

Exit mobile version