Tejas khabar

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का गाना 'ले सजना’ रिलीज

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। ‘बबली बाउंसर’ की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है। तमन्ना ने इस फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।इस गाने में एक पार्टी का माहौल है, जिसमें अपने प्यार अभिषेक बजाज को बबली का किरदार निभाने वाली तमन्ना बड़े ही प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं।

यह भी देखें : शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करना आसान नहीं : सारा अली खान

इस गाने को शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैप्शन में लिखा, ‘एक तरफ प्यार की बात ही कुछ और होवे है’। बबली बाउंसर’ के इस गाने को सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज में गाया है। इसके अलावा तनिष्क बागची ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है।फिल्म ‘बबली बाउंसर’ को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जायेगा। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

यह भी देखें : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

 

Exit mobile version