Tejas khabar

फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी डीएम , एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी से मिले

फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी डीएम , एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी से मिले

औरैया। बीती रात्रि दिबियापुर नगर के फफूंद चौराहे पर हाइटगेज लगने के कार्य को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों ने विरोध कर लगने से रुकवा दिया था जिससे पीडब्लूडी विभाग की टीम बैरंग वापिस लौट गई थी। वही मंगलवार को जिला मुख्यालय के मानस सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो रही जिला उद्योग समिति की बैठक में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजाभैया ने अधिकारियो को फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने की बात रखी और कई सुझाव रखे और मौके पर भौतिक सत्यापन व व्यापारियों से वार्ता कर ही कोई निर्णय प्रशासन ले जिससे व्यापारियों ,स्कूली छात्रों की परेशानी को भी ध्यान में रखा जाय,व्यापारियों की बात सुनने के बाद प्रशासन ने भौतिक सत्यापन कर ही आगे की प्रकिया बढ़ाने का व्यापारियों को आशाश्वशन दिया।

यह भी देखें : बुलंदशहर में मकान की छजली गिरी,20 घायल,पांच गंभीर

इससे पूर्व व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्ससीएन अभिषेक यादव से मिलकर फफूंद चौराहे पर हाईतगेज न लगाने की प्रकिया को कुछ दिनों के लिए रोक लगाने की बात रखी जिससे इस समस्या का कुछ हल निकले जिससे व्यापारियों को भी परेशानी न हो जिस पर एक्ससीएन ने कुछ दिनों की मोहलत दे दी है। मालूम हो कि दिबियापुर नहर पुल जर्जर होने के कारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी और इसी के तहत एक तीसरा हाइटगेज रेलवे फ्लाईओवर के पास कुमार पैन्ट्स फफूंद चौराहे पर बीती रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे लगाया जा रहा था जो व्यापारियों,जनता और स्कूली बच्चों की बसों के लिये बिल्कुल अनुचित नही था तभी उसी समय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज अपने संगठन के पदाधिकारी,सदस्यों एवं नगर के और भी व्यापारियों के साथ तत्काल मौकास्थल पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस के तिवारी से इस स्थान पर हाइट गेज न लगाने की बात रखी जिस पर पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता नहीं माने और कहने लगे कि इसको अभी ही लगाया जायेगा |

यह भी देखें : राम की नगरी में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा

अध्यक्ष अजय पैराडाइज और सभी व्यापारियों ने सक्षम अधिकारियों से वार्ता करने के लिये एक दिन का समय मांगते हुए काम को रोकने का जब आग्रह किया तो उन्होंने बात न मानते हुये फिर अपने उच्च अधिकारियों को फोन कर अवगत करा दिया कि व्यापार मंडल और व्यापारी हाइट गेज नहीं लगने दे रहे हैं जिस पर मौके स्थल पर दिबियापुर इंस्पेक्टर आर के शर्मा जी मय फोर्स के पहुंच गए और उन्होंने दोनों पक्षों को सुनकर अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल हाइट गेज लगने का काम रुकवा दिया था । मौका स्थल पर संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजाभैया,युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,संगठन मंत्री राहुल यादव,हिमांशु गुप्ता,मुजाईद रजा,राहुल गुप्ता,व्यापारी अजय गुप्ता लकी,प्रशांत त्रिपाठी,कमाल खान,राजेश पोरवाल आराधना,आलोक पोरवाल,प्रवीन अग्रवाल,मोनू सक्सेना,नागेंद्र,देवांशु गुप्ता,लल्ला तिवारी,गोलू गुप्ता आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version