Tejas khabar

राम की नगरी में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा

राम की नगरी में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर शिवभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी और हर ओर हर-हर महादेव की जय जय कार होने लगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भगवान श्रीराम की नगरी में सरयू सलिला में पवित्र श्रावण मास के तीसरे व अधिक मास में प्रथम सोमवार पर सरयू स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई.जी. प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैैय्यर ने कांवड़ सहित सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की है।

यह भी देखें : जिले में सावन के तृतीय सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कदम तो उठाये ही गये थे। भोर से ही श्रद्धालु सरयू स्नान कर भोलेबाबा का जलाभिषेक भी कर रहे थे। राम की नगरी में चारों ओर हर-हर महादेव की जय जयकार हो रही थी। श्रद्धालुओं का तांता टूटने का नाम नहीं ले रहा था। शिवालयों में ब्रह्म मुहूर्त से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक व पूजन-अर्चन चलता रहा, सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सरयू स्नान घाटों की ओर बढ़ रही थी। लाखों की संख्या में श्रद्धालु व कांवडिय़ों ने सरयू सलिला में पुण्य की डुबकी लगायी। स्नान दान कर जीवन कृतार्थ किया। सरयू स्नान घाटों पर स्नान दान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से शुरू होकर शाम तक चलता रहा।

यह भी देखें : विभिन्न समस्यायों के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष से शिक्षणेत्तर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की

श्रद्धालुओं की भीड़ प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर की तरफ ज्यादा देखी गयी। मंदिर का क्षेत्र संकरा होने के कारण भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता रहा लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए भारी भीड़ को सकुशल नियंत्रित किया। नागेश्वरनाथ के पास बैरीकेडिंग के माध्यम से पुलिस श्रद्धालुओं को नियंत्रित करती रही। थोड़ी-थोड़ी टुकडिय़ों में शिवभक्तों को नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिये छोड़ा गया।

यह भी देखें : “पांच साल दवा का सेवन, फाइलेरिया मुक्त स्वस्थ जीवन”

उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में शिवभक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक और पूजन-अर्चन किया। वहीं भोले बाबा को दूध, दही, शहद, जल, बेल पत्र, दूर्वा, पुष्प, भांग, धतूर, अक्षत, मिष्ठान आदि फल चढ़ाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्राचीन क्षीरेश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही।

शिवभक्तों ने यहां पर भी लाइन से खड़े होकर क्षीरेश्वरनाथ महाराज का दर्शन-पूजन किया। यहां पर भी भक्तों ने भोले बाबा को दूध, दही, शहद, बेल पत्र, पूर्वा, फल मिष्ठान चढ़ाया। श्रद्धालु यहां बैठ करके शिव बाबा का कथा भी सुना। क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भगवान शंकर को जल चढ़ाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया सावन के तीसरे सोमवार पर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर, रामजन्मभूमि, नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वरनाथ समेत अन्य भीड़भाड़ वाले मुख्य मंदिरों में काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में खुफिया तंत्र की टीमें पूरी तरह सक्रिय रहीं। आने जाने वालों पर पैनी नजर गड़ाये रहे। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बम स्कवायड व डाग स्कवायड पूरी तरह सक्रिय थे।

Exit mobile version