Tejas khabar

किसान की समस्या को लेकर भाकियू में निकाली ट्रैक्टर रैली

किसान की समस्या को लेकर भाकियू में निकाली ट्रैक्टर रैली

ककोर। भारतीय किसान यूनियन आज दिबियापुर से मुख्यालय तक 20 से अधिक ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें दो सैकड़ा से अधिक लोगों ने किसान यूनियन जिंदाबाद नारे लगाते हुए मुख्यालय पहुंचे। अपनी समस्या को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को एक ज्ञापन दिया।।इस ज्ञापन मैं मांग की गई कि पिछले 36 वर्षों से भारतीय किसान यूनियन के किसान ग्रामीण क्षेत्र की पगडंडी से देश की राजधानी तक अपनी मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे है।जब हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित था। देश के सभी उद्योग धंधे से लेकर सेवाएं ठप हो गई थी।। उस कठिन समय में भी के देश का किसान अपनी मेहनत करके देश वासियों के लिए अनाज पैदा करता रहा,और आज इस कठिन दौर में भी किसान ने देश को अन्न उत्पादन करके अनाज देने का काम किया है।। उसके बावजूद भी खेती किसानी का बढ़ता खर्च फसल का वाजिब दाम ना मिलना बड़ी समस्या है।।जिससे किसान कर्ज की ओर बढ़ता चला जा रहा है किसान अपनी भूमि को बंधक करके बैंकों से ऋण ले रहा है।

यह भी देखें : आबकारी व पुलिस ने अवैध शराब खोरी के खिलाफ चलाया अभियान

जिससे उसकी भूमि बैंकों में बंधक होती जा रही है। किसान कर्ज के बोस्टले ढकता चला जा रहा है और कुछ ना सूझने पर आत्मदाह भी कर लेता है।। इस कठिन दौर में परिवार का पालन पोषण उसके भविष्य के लिए चुनौती साबित हो रही है।। वही उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुफ्त बिजली का वायदा कियाथा। जो अभी तक किसानों को पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उत्तर प्रदेश सरकारद्वारा निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसानों को मुफ्त दी जाती थी। अब नए कनेक्शन पर यह लाइन बंद उसको दोबारा से आदेशित कराया जाए जिससे किसान पर कम से कम लोड हो। सभी किसानों के गन्ने का बाज़िब दाम नहीं मिल रहा है।। जबकि प्रदेश की कई चीनी मिलों पर आज भी किसानों का करोड़ों रुपए गन्ना भुगतान बाकी है ।सभी किसानों का जल्दी-जल्दी भुगतान कराया जाए।

यह भी देखें : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

प्रदेश की सबसे बड़ी विकराल समस्या किसानों के सामने छुट्टा पशुओं को लेकर है।। जहां सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराएं।।जिससे किसान की खेती के अलावा जान माल की सुरक्षा हो सके हाल में ही किसान को आवारा जानवर द्वारा पटक-पटक कर मार डाला गया। इस दर्दनाक दास्तां से किसान बहुत ही दु:खी है.. फसल की बुवाई के समय किसानों को उर्वरक खाद समय से नहीं मिल पाती है, और किसान की फसल बुवाई से रह जाती है। किसान संघ तथा अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक जाता है। इस समस्या का निदान भी अभिलंब कराया जाए।। खाद बीज से को किसान के अनुकूल बनाया जाए।। गांव के उजड़ने पर कीमत के साथ गांव को सुचारू रूप से बसाने का कार्य किया जाए।

यह भी देखें : बाइक द्वारा औरैया से दिल्ली जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत

प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त तथा सूखाग्रस्त किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाए। भारतीय यूनियन किसान के दो सैकड़ा लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी बात को अतिरिक्त एसडीएम राकेश कुमार को बताया।। एसडीएम ने सभी की समस्याओं को मुख्यमंत्री प्रेषित के लिए आश्वासन दिया।। ज्ञापन के समय भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार राजपूत,जीत सिंह पाल, रमेश चंद्र, अरविंद सिंह ,पंकज सिंह, प्रभा शंकर, अमाशंकर ,बलवीर सिंह, शिवा ,जीतराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, गया प्रसाद, श्रीराम, लालमन ,रामनरेश दुबे सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।।
पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा दिबियापुर थाना देश राकेश कुमार शर्मा इस रैली का खुद ही निरीक्षण कर रहे थे। पूरी रैली के दौरान राकेश कुमार शर्मा रैली के साथ साथ ही चलते रहे जिससे कोई अपनी अप्रिय घटना ना हो।।

Exit mobile version