Site icon Tejas khabar

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

औरैया। बिधूना कस्बे में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। एसपी का ऑनलाइन नायब तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर कर्बला के समीप निवासी भाग 22 वर्षीय सबीना पत्नी पत्नी निशार अली की गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे अपने ही घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के पिता साबिर अली भाई जीशान मंगलपुर जिला कानपुर देहात द्वारा सबीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की पुलिस को सूचना दी गई है। मृतका की शादी 31 मार्च 2022 को हुई थी।

यह भी देखें : सेना में भर्ती न होने से निराश युवक ने की आत्महत्या

मृतका के एक लगभग 4 माह की पुत्री भी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा को अशोक कुमार सिंह नायब तहसीलदार पीयूष साहू कोतवाल ललित कुमार निरीक्षक श्रीकेश भारती उपनिरीक्षक मेवालाल उपनिरीक्षक सुशील चंद्र उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह सिपाही अनिल चौधरी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव का भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version