Home » प्रदेश में कोरोना के कुल मामले हुए 12,208, 934 लोगों की हो चुकी है मौत

प्रदेश में कोरोना के कुल मामले हुए 12,208, 934 लोगों की हो चुकी है मौत

by
covid-19
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने एहतियात कदम उठाना शुरू कर सिया है। प्रदेश में अब सिर्फ 5 दिन ही दफ्तर और बाज़ारों को खोलने की अनुमति होगी। हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉक डाउन रहेगा। शनिवार एयर रविवार को सारे दफ्तर, कार्यालय एवं बाज़ार पूरी तरह से बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1388 नए मामले सामने आए है। जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,208 हो गई है। इसके साथ ही अब तक कोरोना से कुल 23,334 मरीज़ ठीक हो होकर अपने घर को जा चुके हैं तो वहीं कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा और 934 पर पहुंच गया है।

यह भी देखें…हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर और बाज़ार

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह भी बताया कि कल प्रदेश में 49,623 सैंपल की जांच की गई है। और अब तक प्रदेश में 11,56,089 टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जो भी हो सकता है हम कर रहे है। जिस इलाके में कोरोना के मामले पाए जा रहे है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाकर देख रेख की जा रही है साथ ही व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य भी चल रहा है।

यह भी देखें…बाग़ियों ने खड़े किए गहलोत सरकार पर संकट

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News