Tejas khabar

दबंगों की फायरिंग से टॉप टेन अपराधी के पैर में लगी गोली

दबंगों की फायरिंग से टॉप टेन अपराधी के पैर में लगी गोली

दबंगों की फायरिंग से टॉप टेन अपराधी के पैर में लगी गोली

फर्रुखाबाद में दबंगो के हौसले बुलंद है। दबंगो ने एक टॉप टेन अपराधी कचौड़ी विक्रेता को गोली मरकर घायल कर दिया। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना हुई। फायरिंग से मोहल्ले वासियों में दहशत फैल गई। टॉप टेन अपराधी के साथ दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर जमकर मारपीट व फायरिंग की। पुलिस ने घायल को मेडिकल कराकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शुक्रवार रात्रि अमित शर्मा जो कि लाला कचौड़ी वाले के नाम से विख्यात है पल्ला पार्क के पास शुक्रवार रात्रि अमित शर्मा उर्फ लाला कचौड़ी निवासी नाला मछरट्टा मार्ग स्थित कांच बाला मंदिर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी।

यह भी देखें: अपना दल युवा मंच के जिलाध्यक्ष की गुंडई

पीडि़त ने कई लोगों के खिलाफ फायरिंग कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। लाला का कहना है कि हमलावर उसके परिचय के ही थे। लाला ने बताया कि छोटू वर्मा निवासी बूरा वाली गली, अक्कू तथा छह-सात अन्य लोगों ने अचानक से आकर हमला कर दिया। लाला का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही हल्का वाद विवाद हुआ था। घायल युवक अपने साथियों के साथ आनन-फानन में शहर कोतवाली पहुंचा तथा घटना के मामले में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version