Tejas khabar

अपना दल युवा मंच के जिलाध्यक्ष की गुंडई

अपना दल युवा मंच के जिलाध्यक्ष की गुंडई

अपना दल युवा मंच के जिलाध्यक्ष की गुंडई

फर्रुखाबाद में अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष की खुलेआम गुंडई देखने को मिली। यहां अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष ने व्यापारी के घर पर चढ़कर की गाली गलौज कर मारपीट की है। व्यापारी का कसूर बस इतना था कि उसने जिला अध्यक्ष को गाली गलौज का विरोध किया था। बस फिर क्या था सत्ता के नशे में अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार अपने 12-15 साथियों के साथ घर में घुसकर व्यापारी साथ मारपीट की। भाजपा समर्थित अपना दल एस की विधायक डॉ सुरभि के करीबी है अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष। पूरा मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली का है। दबंगों की मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गए है। आपको बताते चले आपको बताते चलें कि विकास गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी लोकमान कायमगंज किसी कार्य से अपने मौसा जय किशन गुप्ता घसिया चिलौली गए थे।

यह भी देखें: 28 साल से फरार चल रहा था हत्या आरोपी बौद्ध भिक्षु बनकर मठ में रह रहा था

वह उनके गेट पर अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार ने 12-15 साथियों के साथ घर में चढ़कर मौसी और मौसा के साथ गाली गलौज कर रहे थे। विकास गुप्ता ने जाकर गाली गलौज करने से मना किया। जिससे नाराज होकर विकास गुप्ता के साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे कर चले गए। इस मामले में अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार निवासी घसिया चिलौली, प्रवेश गंगवार निवासी गल्ला मंडी, गौरव पाठक निवासी चिलौली, शैलेंद्र पाठक, लालू श्रीवास्तव, सनी, सभी निवासी घसिया चिलौली,व् 12 अज्ञात लोगों को के खिलाफ पुलिस ने धारा 147 , धारा 323 धारा 504 धारा 506 धारा 852 धारा 352 धारा 427 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबंगों की मारपीट की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गए है। बताया जा रहा है की अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार भाजपा समर्थित अपना दल एस की विधायक डॉ सुरभि के करीबी है

यह भी देखें: यहां की जेल में तीन मुस्लिम समेत 70 बंदी भी कर रहे नवरात्रि के व्रत, जेल प्रशासन ने किए उनके लिए खास इंतजाम

Exit mobile version