Tejas khabar

28 साल से फरार चल रहा था हत्या आरोपी बौद्ध भिक्षु बनकर मठ में रह रहा था

28 साल से फरार चल रहा था हत्या आरोपी बौद्ध भिक्षु बनकर मठ में रह रहा था

28 साल से फरार चल रहा था हत्या आरोपी बौद्ध भिक्षु बनकर मठ में रह रहा था

यूपी के फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर में वर्ष 1991 में हुए सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपी को आखिर 28 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हत्यारोपी लगभग तीन दशक से फरार था और बौद्ध भिक्षु के रूप में बदायूं के एक मठ में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी रामसेवक ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर

यह भी देखें: इसी तरह बढ़ता रहा जलस्तर तो गंगा में समा जाएंगे कई गांव

गांव के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था 3 साल बाद जमानत मिलने पर रामसेवक व किशोरीलाल फरार हो गए थे। रामसेवक बदायूं शहर के म्याऊं में स्थित बौद्ध मठ में रठ्ठलाल नाम से पहचान छुपाकर बौद्ध भिक्षु के रूप में रहता था। रामसेवक के शहर में होने की जानकारी पर पुलिस ने लाल गेट से घेराबंदी कर रामसेवक को दबोच लिया। पुलिस रामसेवक से उसके फरार दूसरे भाई के बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें: सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए जाने पर व्यापारियों का हंगामा

 

Exit mobile version