- फर्रुखाबाद शहर के नेहरू रोड का मामला
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए जाने पर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस ने जमकर हंगामा किया। यह मामला फर्रुखाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू रोड का है। भाजपा के मीडिया प्रभारी ने सिटी मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाए।व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट पर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाया।बताया जाता है कि अतिक्रमण चिह्नित किए जाने की कार्यवाही के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक प्रभावित व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना है कि बसपा नेता के इशारे पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।