Home » जिलाधिकारी ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का सुना

जिलाधिकारी ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का सुना

by
जिलाधिकारी ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का सुना

जिलाधिकारी ने थाना परिसर में चल रहें विभिन्न निर्माण कार्यों को देखा

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि प्राप्त समस्याओं का टीम बनाकर स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना परिसर में चल रहें विभिन्न निर्माण कार्यों को देखा और संबंधित निर्माणदाई संस्था व ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये। उन्होंने थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर नजर बनाए रखें जिससे कार्य सही व समय से पूर्ण हो सकें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा,उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी , लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व आवेदक उपस्थित रहे।

यह भी देखें : सपा प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता का हाल जाना

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहायल के एक बूथ पर निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

औरैया । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक जनपद में चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान के अवसर पर स्वतंत्र भारत इण्टर कॉलेज सहायल में बिशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को देखा और बीएलओ व संबंधित को निर्देशित किया कि छूटे हुए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में जोड़कर जेण्डर व एपीओ रेशियो बढ़ाएं। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी व संबंधित लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

यह भी देखें : राजौरी में शहीद पैरा कमांडो सचिन को योगी ने दी श्रद्धांजलि

जिलाधिकारी ने मुगरिहा तथा सहायल में क्रय विक्रय की दुकान व कृषि भूमि का स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने तहसील बिधूना के मुगरिहा तथा सहायल में क्रय विक्रय की गई दुकान व कृषि भूमि का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विक्रय पत्र के साथ संलग्न किए गए स्टांप पत्रों को भी जांचते हुए कहा कि कृषि भूमि व व्यावसायिक प्रतिष्ठान (दुकान) कि मालियत पुनः जांच कराते हुए संलग्न किए गए स्टांप पत्रों के मूल्य को देखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा यदि नियमानुसार निर्धारित मूल्य के अनुरूप स्टांप पत्रों में कमी पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News