Tejas khabar

एकता,अखण्डता व सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया मार्च पास्ट*

 एकता,अखण्डता व सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया मार्च पास्ट*

एकता,अखण्डता व सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया मार्च पास्ट*

औरैया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बीती शाम पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद वासियों में राष्ट्रीय एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस व सीआईएसएफ जवानों के साथ पीएसी बैंड की धुन पर मार्च पास्ट खानपुर चौराहे से प्रारम्भ किया गया। जो कि शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहो -खानपुर चौराहे से सुभाष चौक से होते हुए शहीद पार्क पहुँचकर राष्ट्रगान के उपरान्त भारत माता मूर्ति पर कैण्डल जलाकर मार्च पास्ट को सम्पन्न किया गया। मार्च पास्ट के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण सम्मलित रहे । उधर

यह भी देखें: औरैया में पराली प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वाहन रवाना

सहायल कस्बा में स्थित श्यामसखी इंटर कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायल थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया पटेल जी ने ठोस नियत से 565 रियाशतो को एक किया। उनके साहसिक कार्यों की वजह से लौह पुरुष का नाम दिया गया। मंडल महामंत्री भाजपा सोनू मिश्रा ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा हो। प्रबन्धक रामकुमार त्रिवेदी ने बच्चो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य जागेंद् शुक्ला, अध्यापक अभिषेक , विकास दुबे, रिंकी मिश्रा, शिवानी मिश्रा रहे।

Exit mobile version