- जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
औरैया। जिला प्रशासन जनपद में पराली प्रबंधन को लेकर बेहद सतर्क एवं चौकन्ना है। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने पराली प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पराली प्रबंधन प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत में पराली प्रबंधन जागरूकता फैलाने हेतु रवाना किया । उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है।
यह भी देखें : औरैया में सेवानिवृत्ति हुए उपनिरीक्षक को एसपी ने सम्मानित कर दी विदाई
पर्यावरण विभाग के आदेशानुसार 2 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रुपए 2500, दो से 5 एकड़ क्षेत्र के लिए रुपए 5000 और 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रुपए 15000 तक पर्यावरण कंपनसेशन की वसूली के निर्देश हैं। पराली जलाने की घटना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध दंडित करने के संबंध में राजस्व अनुभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी और पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के विरुद्ध कारावास एवं अर्थदण्ड लगाए जाने के संबंध में कार्यवाही की जाएगी।