Tejas khabar

एक मजबूत और स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक _ नेहा प्रकाश

एक मजबूत और स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक _ नेहा प्रकाश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में मतदाताओं को जागरूक करने के तहत तिलक स्टेडियम से बृहद पिंक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

औरैया । जनपद में आगामी 13 मई 2024 को संपन्न होने वाले मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप मतदाताओं को शत प्रतिशत अपने मताधिकार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय तिलक स्टेडियम से बृहद पिंक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि एक मजबूत और स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिकाधिक मतदान होना आवश्यक है जिसके लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है।

यह भी देखें : तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा का सफाया तय : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य आमजन को आकर्षित करना और उन्हें यह बताना कि देश के लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का समान रूप से महत्व है इसमें कोई भी छोटा बड़ा, ऊंचा नीचा, अंगडा पिछड़ा नहीं होता है इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वह मतदान के प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ अपने आप-पडोस सहित सभी मिलने वालों से 13 मई को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें और उन्हें मतदान के महत्व को भी बताएं जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूट नहीं और शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके।

यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का बयान

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई। रैली तिलक स्टेडियम से प्रारंभ होकर सुभाष चौक तहसील होते हुए एलजी गार्डन लखन वाटिका बाईपास फफूंद मार्ग दीवानी जेसीज चौराहा ब्लॉक गेट होते हुए तिलक स्टेडियम में समापन हुआ। रैली में बड़ी संख्या में बेसिक प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की महिला शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, सहायक प्रभारी स्वीप कमलेश पांडे सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version