Site icon Tejas khabar

बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक हुए गंभीर घायल हुए रेफर

बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक हुए गंभीर घायल हुए रेफर

बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक हुए गंभीर घायल हुए रेफर

औरैया। अछल्दा क्षेत्र के चिमकुनी नदी पुल पर दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मके निवासी आलोक सिंह सेंगर पुत्र ब्रह्मपाल व तनिष्क पुत्र अजय पाल सिंह सेंगर अपनी पल्सर बाइक से सैफई अस्पताल जा रहे थे |

यह भी देखें : वोटर चेतना अभियान में और तेजी की आवश्यकता : नरेंद्र राजपूत

जैसे ही वह अछल्दा थाना क्षेत्र के चिमुकुनी नदी पुल व अजीतमल थाना क्षेत्र के मध्य पहुंचे तभी निवाड़ी कला की तरफ से आ रही होंडा बाइक सवार अरुण उर्फ कल्लू पुत्र ज्ञान सिंह दोहरे निवासी मानिकपुर जनपद इटावा जो अपने मां के यहां अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया जा रहे थे की बाइक भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार उपरोक्त तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। दोनों बाइकों में लगी नंबर प्लेटों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई है।

Exit mobile version