तेजस ख़बर

वोटर चेतना अभियान में और तेजी की आवश्यकता : नरेंद्र राजपूत

वोटर चेतना अभियान में और तेजी की आवश्यकता : नरेंद्र राजपूत

सोशल मीडिया ,आईटी सेल ,महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा अभियान में मजबूती से लगकर अभियान को सफल बनाएं

औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव को नजदीक आते देख भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है इसी कड़ी में वोटर चेतना महाअभियान के जिला प्रवासी नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा औरैया की बैठक जिला कार्यालय तुर्कीपुर में संपन्न हुई जिसमे 25/26 नवंबर को वोटर चेतना महाअभियान के लिए बैठक की गई बैठक में शामिल पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि आगामी 26 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम के संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके।

यह भी देखें : खडगे, सोनिया, राहुल ने जयंती पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

पदाधिकारियो को जीत का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में वोटर चेतना अभियान को तेजी से चालू करें ताकि नए वोटर पार्टी के साथ जुड़ सकें यही नहीं उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में भी अवगत कराया जाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिल सके। आई टी व सोशल मीडिया के पदाधिकारी ऑनलाइन वोटर ज्यादा से ज्यादा बनाए और नए मतदाता बनाने के लिए घर घर सम्पर्क करे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं जनहित में चलाई जा रहे हैं उसके बारे में भी प्रचार प्रसार तेजी से किया जाए ताकि आम जनमानस में पार्टी की छवि और बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर मंडल के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी नीति के मुताबिक कार्य करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी के हित में हो।

यह भी देखें : चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन की तैयारियां की पूरी

अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी मुख्य संगठन ,विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से पार्टी द्वारा वोटर चेतना अभियान में सभी लोग जी जान से लगे और अभियान को सफल बनाएं। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अनंग पाल सिंह तोमर ,अमर चंद्र राठौर,लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक अतुल मिश्रा , योगेन्द्र कैथवार,कुलदीप दुबे ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव सिंह राजपूत ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, यशवीर सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version