अयोध्या। अयोध्या की प्रसिद्ध चौबीस घंटे चलने वाली चौदह कोसी परिक्रमा कल से रात्रि दो बजकर नौ मिनट से शुरू हो जायेगी और इसके लिए तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में चौदह कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आयुक्त सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में बैरीकेडिंग की जाय। उन्होंने कहा भीड़ नियंत्रण हेतु होर्डिंग एरिया भी हो जिससे कि परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो कमियां पायी गयी हैं उन्हें तत्काल दूर करने का भी निर्देश दिया गया। साफ-सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से करायी जाय और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाय। इस बार विगत वर्षों की अपेक्षा अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
यह भी देखें : शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले समेत तीन भेजे गये जेल
बैठक में महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास की नालियां व मार्गों को तत्काल ठीक करा लिया जाय। निर्मली कुण्ड के आसपास भी सफाई व्यवस्था हो तथा रेलवे क्रासिंग के पास भी पर्याप्त मात्रा में बैरीकेडिंग कराया जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार नेे कहा कि परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण में भवनों के ध्वस्तीकरण से निकले मलबे जो शेष बचे हैं उन्हें परिक्रमा मार्ग से निकाल लिया जाय और सभी सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे क्रासिंग के पास ऐसी व्यवस्था किया जाय जिससे कोई दुर्घटना से बचा जा सके। इस बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह, सीएमओ डा. संजय जैन, ज्वाइंट मजिस्टे्रट पूजा साहू, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, नगर मजिस्टे्रट अरविंद कुमार द्विवेदी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : खडगे, सोनिया, राहुल ने जयंती पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
मान्यताओं के मुताबिक बड़ी परिक्रमा अर्थात् चौदह कोसी परिक्रमा का सीधा सम्बन्ध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास से है। किदवंदितयों के अनुसार भगवान श्रीराम के चौैदह वर्ष के वनवास से अपने को जोड़ते हुए अयोध्यावासियों ने प्रत्येक वर्ष के लिये एक कोस परिक्रमा की होगी। इस प्रकार चौदह वर्ष के लिये चौदह कोस परिक्रमा शुरू किया। तभी से यह परम्परा बन गयी और उस परम्परा का निर्वाह करते हुए आज भी कार्तिक की अमावस्या अर्थात् दीपावली के नौवें दिन श्रद्धालु यहां आकर करीब बयालीस किलोमीटर अर्थात् चौदह कोस की परिक्रमा एक निर्धारित मार्ग पर अयोध्या व फैजाबाद नगर तक चौतरफा पैदल नंगे पांव चलकर पूरी करते हैं।