Site icon Tejas khabar

शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले समेत तीन भेजे गये जेल

शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले समेत तीन भेजे गये जेल

शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले समेत तीन भेजे गये जेल

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद आरपीएफ ने शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। शिकोहाबाद आरपीएफ प्रभारी आमोद कुमार ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12003 शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने पर रेलवे सुरक्षा बल शिकोहाबाद एक मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी देखें : मोदी कोलकाता में 24 दिसंबर को गीता पाठ उत्सव में शामिल होंगे

पुलिस ने शुक्रवार रात को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पप्पू गोस्वामी निवासी किशन नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
वहीं 17 नवंबर को नीबकरोरी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09183 मुंबई बनारस एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो आरोपी जितेंद्र व विमल यादव निवासी नगला नया थाना नवाबगंज फरुर्खाबाद को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

Exit mobile version