Home » एक रेस्त्रां के सीवर टैंक में घुसते ही हुई तीन मजदूरों की मौत

एक रेस्त्रां के सीवर टैंक में घुसते ही हुई तीन मजदूरों की मौत

by
एक रेस्त्रां के सीवर टैंक में घुसते ही हुई तीन मजदूरों की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रेम मन्दिर के सामने एक निजी रेस्त्रां के सीवर टैंक में शनिवार को प्रवेश करते ही तीन मजदूरों की मौत हो गई।उन्हे टैंक से बाहर निकालकर सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। शनिवार को घटी इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों की मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

यह भी देखें : डॉक्टरों ने दिमागी ट्यूमर को लेकर किया लोगों को जागरूक

उन्होंने बताया कि मृत मजदूरों के परिवारीजनों को आर्थिक मदद देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक मजदूरों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानन्द, प्रिंस पुत्र अवधेश ( दोनों निवासी बलिया) एवं श्याम पुत्र राजपाल निवासी नौहझील जिला मथुरा के रूप में की गई है। इन श्रमिकों को रेस्त्रां ( बीकानेरवाला ) के ठेकेदार द्वारा सफाई के लिए लगाया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने मौके पर बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण गैस के होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता क्योंकि मौंके पर गैस की बदबू आ रही है वैसे मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News