Site icon Tejas khabar

मैनपुरी में तीन तस्कर गिरफ्तार,297 कछुये बरामद

मैनपुरी में तीन तस्कर गिरफ्तार,297 कछुये बरामद

मैनपुरी में तीन तस्कर गिरफ्तार,297 कछुये बरामद

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की करहल पुलिस और वन विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान तीन कछुआ तस्करो को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 297 अवैध कछुये बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने बुझिया चोकी सामने चैंकिंग शुरू की कि संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर 297 कछुआ बरामद किये गये। पुलिस ने तीन कछुआ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि गिरफ्तार हेमन्त कुमार,समर सिंह और टिंकू को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version