Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल

उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल

by
उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल

उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल

  • धवन रोड खोया मंडी की घटना, हल्की बारिश में ही ढह गया जर्जर बिल्डिंग का छज्जा

उन्नाव। उन्नाव शहर की मुख्य मार्केट धवन रोड में अस्थाई खोया मंडी में बनी 100 साल से अधिक की जर्जर बिल्डिंग का छज्जा हल्की फुल्की बारिश में भरभरा कर ढह गया । बिल्डिंग के नीचे मौजूद दुकानदार व रास्ते से निकल रहे दो युवक व महिला मलबे की चपेट में आ गया । जर्जर मकान के गिरने से दुकानदारों में भगदड़ मच गई, वहीं राहगीरों व पुलिस ने मलबे की चपेट में लोगों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । उन्नाव शहर की प्रमुख बाजार धवन रोड में दोपहर करीब 12.30 बजे हल्की बारिश की बूंदों के बीच जर्जर तीन मंजिला बिल्डिंग के अगले हिस्से का छज्जा भरभरा कर गिर गया । मलबे की चपेट में दुकानदार मो. सलीम व बाजार आए दो युवक व एक महिला आ गई ।

यह भी देखें: समीर खान ने समीर बनकर महिला को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर दे दिया धोखा

मलबे की चपेट में आकर चीख पुकार सुनकर दुकानदार व चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और resque किया । घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां घायलों का उपचार चल रहा है । सदर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन घायलों को दिय्या है । धवन रोड से लेकर शहर के बड़ा चौराहा से छोटा चौराहा तक 6 से अधिक जर्जर बिल्डिंग है जो किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है ।

यह भी देखें: उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

You may also like

Leave a Comment