शिवम दुबे, इटावा : एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी किए हुए माल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर हाल ही में हुई चोरी की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट व चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
इटावा पुलिस के अनुसार 7 मई को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाॅकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को फौजी ढाबा के पास पहुंचकर यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पागल बाबा मन्दिर के पास बने बस स्टैण्ड की कोठरी की दीवाल के पास बैठे हैं तथा उनके पास अवैध असलाह भी हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा इसी सूचना के आधार पर एसओजी इटावा के साथ टीम बनाकर पागल बाबा मन्दिर के पास बने बस स्टैण्ड की घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करके मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से काफी मात्रा में पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, नकदी, अन्य सामान तथा अवैध तमंचा एवं चाकू बरामद हुए।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों लोग घरों आदि में चोरी करते हैं तथा उनके कब्जे से बरामद हुआ सारा सामान विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया है। अभियान में रही पहली पुलिस टीम में सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास मय टीम रहे। दूसरी टीम में बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह मय टीम रहे..
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
- दिनांक 16.03.2020 को अभियुक्तगण द्वारा बृजराज नगर में खाली पड़े एक मकान से बक्से से जेवरात व नगदी चुराई थी जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
*दिनांक 17.04.2020 को रात्रि के समय अभियुक्तों द्वारा ब्रहमनगर भरथना के एक मकान से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 279/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
- दिनांक 20.04.2020 को मौहल्ला मोतीगंज कस्बा भरथना के एक मकान से जेवरात, रूपये एवं अन्य सामान चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 327/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनके सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में अभियुक्त आज भी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तथा अभियुक्तों के कब्जे बरामद हुए सामान के सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 332/20 धारा 398,401 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने इन बदमाशों को दबोचा
- विपिन यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुजीपुरा थाना भरथना।
- मोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम कुआंरा थाना भरथना।
- ज्ञानसिंह उर्फ घरतीफाड पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुआंरा थाना भरथना।
बरामदगी-
- 03 एल0ई0डी टीवी (विभिन्न कम्पनियों की)
- 05 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों की)
- 07 लेडीज अंगूठी सोने की।
- 01 मर्दाना अंगूठी सोने की।
- 01 बृजमाला सोने की।
- 01 जोडी टोप्स सोने की।
- 01 जोडी कुण्डल सोने की।
- 01 चैन सोने की।
- 01 कंठी सोने की।
- 02 नंथनी सोने की।
- 01 हाय सोने की (गणपति)
- 01 करधनी चांदी की।
- 03 जोडी पायल चांदी की।
- 01 चांदी की चैन।
- 11 चांदी के बिछिया।
- 01 जोडी खडुआ चांदी के।
- 7630रू0 नगद।