- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी..
- सिकंदरा के पास नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
- तीनो औरैया के रहने वाले थे
कानपुर देहात। उस समय भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के 3 सदस्य मौत के काल में समा गए। पूरी घटना जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के पास नेशनल हाईवे की है। जहां पर कानपुर से औरैया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी देखें : एक लापरवाही 27 लोगों की मौत का कारण बनी, मचा कोहराम
दरअसल जनपद औरैया के रहने वाले योगेंद्र, उनके भाई संतोष और भतीजा राज कानपुर चिकित्सक के पास योगेंद्र के इलाज के लिए गए हुए थे। कानपुर से वापस आते हुए समय सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। योगेंद्र उनके भाई संतोष और भतीजा राज की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले में वैधानिक कार्यवाही तेजी से शुरू कर दिया है।