Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मां बेटी समेत तीन और ने जीती कोरोना से जंग

मां बेटी समेत तीन और ने जीती कोरोना से जंग

by
मां बेटी समेत तीन और ने जीती कोरोना से जंग

जिले में अब एक्टिव केस सिर्फ 15, अब तक जिले में मिले कुल पॉजिटिव मामले 107

औरैया। कोरोना संक्रमण के मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिबियापुर के कोविड-19 हॉस्पिटल से जनपद के लिए राहत भरी खबर आई। यहां उपचार के लिए भर्ती मां बेटी सहित तीन और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली जिस पर उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जिले में सिर्फ 15 एक्टिव केस ही बचे हैं। इससे पूर्व मंगलवार को चार मासूम बच्चों समेत 9 लोगों की कोविड-19 हॉस्पिटल से छुट्टी की गई थी।

यह भी देखें… औरैया-लिफ्ट देकर जेब पर डाला डाका

बुधवार को एरवाकटरा क्षेत्र के दोवा गांव निवासी 50 वर्षीय महिला व उनकी 20 वर्षीय पुत्री को नई गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन की समय अवधि पूरी होने पर दिबियापुर के एल वन हॉस्पिटल से होम क्वारंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा दिबियापुर के मोहल्ला इंदिरा नगर के 38 वर्षीय युवक को भी बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

यह भी देखें… गिट्टी पर फिसली बाइक औरैया के युवक की लुधियाना में मौत

दिबियापुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि अब उनके यहां सिर्फ 14 मरीज ही रह गए हैं।सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को तीन मरीजों की छुट्टी होने के बाद अब जिले में कुल एक्टिव केस 15 बचे हैं। बता दें कि अब तक जिले में कुल 107 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें से अब तक 89 लोग बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं। दो संक्रमितों की मौत हुई है।

यह भी देखें… लंबे समय से गैरहाजिर 26 शिक्षकों को थमाया गया नोटिस

क्वारंटाइन सेंटर से 30 की छुट्टी

दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर से बुधवार 30 लोगों को छुट्टी दे दी गई अब यहां सिर्फ 36 लोग क्वारंटाइन में बचे हैं।

यह भी देखें… रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, जेब में रखा था शिव गंगा एक्सप्रेस का टिकट

You may also like

Leave a Comment