Tejas khabar

औरैया में एटीएम बदल ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

औरैया में एटीएम बदल ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
औरैया में एटीएम बदल ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

औरैया। गुरुवार को औरैया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। जिले के औरैया सदर क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम बदल अॉनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : झोपड़ी में गुजारा करने वाली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे डीएसपी तो छलक आई दोनों की आंखें

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अॉनलाइन ठगी करने के मामले की लगातार शिकायतें आ रही थी, 22 जुलाई को अजीतमल के टिड़वा विकू गांव निवासी रागिनी ने शिकायत की थी वह विजया बैंक में पैसे निकालने गयी थी जहां एटीएम धीमा चलने के कारण पीछे खड़े लड़के ने मदद के नाम पर मेरा एटीएम बदल लिया बाद में दो दिनों तक मेरे खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए। जिसके बाद मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने साइबर, सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के आधार पर बुधवार की शाम करीब 6:25 बजे मुखबिर ने बताया कि वही लड़के दो चार पहिया के वाहनों पर दिबियापुर बाईपास डीपीएस स्कूल के पास खड़े हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एटीएम बदल अॉनलाइन ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विजय सिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी जरसेन थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात, सुरेंद्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह भदौरिया निवासी बाडापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात व पुष्पेंद्र उर्फ नीरज पुत्र बलबीर यादव निवासी दुरौली जनपद कानपुर नगर बताये। उनके पास से 36 एटीएम, 8 सिम कार्ड बिना मोबाइल, 21 सिमकार्ड पैकेट बंद, 5 मोबाइल, 15 हजार रुपए नगद, एक इन्वर्टर बैटरी एवं दो स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि बेरोजगारी के कारण वह एटीएम पर जाकर लोगों की मदद के नाम से हूबहू एटीएम कार्ड द्वारा उनका एटीएम बदलकर बाद में पैट्रोल पम्प या दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकालते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : अशोक सिंघल ही थे जिन्होंने राममंदिर आंदोलन में हनुमानजी की भूमिका अदा की थी

Exit mobile version