उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवारों के बीच सीधी भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात कस्बा अकबरपुर के पास दो बाईकों में आमने सामने की सीधी भिडंत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को बाइक सवार घायल अवस्था मे सड़क पर मिले जिन्हे इलाज के लिये सीएचसी हसनगंज भेजा गया।
यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 27 अप्रैल को आयेंगे मुख्यमंत्री,अजीतमल में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल हर्षवर्धन सिंह (20), विमलेश गौतम (20) और राजकुमार (25) को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होने बताया कि सचिन (19) को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जबकि एक अन्य घायल विकास सैनी उर्फ बंटी (22) के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे मोहान में प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां से उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।