अयाना। थाना क्षेत्र के जसवंतपुर निवासी शिववीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार शाम को वह बेटे चंदन सिंह व भतीजे शशिवेंद्र सिंह के साथ मूंग की फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गांव के एक युवक की बकरियां खेत में चलीं गयीं। विरोध करने पर आरोपी समेत पांच नामजदों ने उनके साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी।
यह भी देखें : विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
पास में खेतों में काम कर रहे किसानों को देख कर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।