विरोध के चलते प्रेमी व विवाहिता प्रेमिका ने दी जान
प्रेमिका के घर पर ही दोनों फांसी के फंदे पर झूले
फफूंद में अमरूद के बाग में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
औरैया: जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को एक महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहली घटना फफूंद थाना क्षेत्र की है यहां एक युवक का शव कस्बे के पास स्थित अमरूद के बाग में फांसी पर लटका मिला। दूसरी घटना दिबियापुर क्षेत्र के एक गांव की है जहां प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर अविवाहित युवक ने अपनी विवाहित प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय महिला का पति बाहर गया हुआ था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फफूंद पुलिस ने मोहल्ला गोविंदगंज फफूंद निवासी सुरेश राजपूत के पुत्र सनी राजपूत का शव कस्बे के पास स्थित एक अमरूद के बाग में फांसी पर लटकता हुआ बरामद किया। युवक का शव फांसी पर लटके मिलने की खबर पर घर में कोहराम मच गया।
एक दूसरी घटना में शुक्रवार शाम दिबियापुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के निकट दखनाई गांव में घर वालों के विरोध के चलते प्रेमी प्रेमिका ने एक ही कमरे में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
यह भी देखें…औरैया में 67 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
बताया जाता है कि दखनाई गाँव मे 28 वर्षीय युवक का पड़ोस की एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका परिजन विरोध करते थे। इसके चलते शुक्रवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा ,दोनों आपस में बात करके फांसी के फंदे पर झूल गए जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार वालों ने दोनों के शव को नीचे उतारा व पुलिस को सूचना दी। घटना उस समय हुई जब महिला का पति बाहर गया हुआ था, घर पर कोई नहीं था। मृतका के 2 बच्चे बताए जा रहे हैं. जबकि युवक अविवाहित था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद विनोद शुक्ल, चौकी प्रभारी रामखिलाड़ी यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर के पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। ग्रामीणों की मानें तो दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है इसके विरोध को लेकर दोनों काफी परेशान थे और शुक्रवार प्रेमिका के ही घर पर दोनों ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। प्रेमी प्रेमिका की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। समाचार लिखे जाने तक शव गांव में ही रखे थे भारी पुलिस फोर्स मौजूद था.
यह भी देखें…विक्षिप्त अधेड़ फांसी पर झूला