Home » इटावा में फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

इटावा में फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

by

एसओजी व इकदिल पुलिस को मिली सफलता,112000 रुपए, चेन व अंगूठी, अवैध असलहे मिले

इटावा: इटावा पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर इन लोगों से लूट व ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। इनके पास से विभिन्न वारदातों से संबंधित रकम के 1,12,000 रुपए, जो चेन व तीन अंगूठी, मोबाइल फोन असली आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के द्वारा पिछले कुछ समय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई 7 घटनाओं का खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान सोमवार देर शाम थाना इकदिल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इकदिल की ओर से दो मोटर साइकिल पर चार अज्ञात व्यक्ति इटावा शहर की ओर से आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी हैं। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल से टीमें बनाकर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मानिकपुर मोड़ पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी। कुछ समय उपरान्त इकदिल की ओर से दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दीं जिन्हे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त मोटर साइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों का एक साथी रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

यह भी देखें…बीजेपी एमएलए पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की सपा में जुड़ने की कवायद

पुलिस ने 7 घटनाओं का किया खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में 07 घटनाओं को कारित करना स्वीकारा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 16अगस्त 20 को महेरा चुंगी के पास एक महिला से सोने की चैन छीनी गई थी। जिसके संबंध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 421/20 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत किया गया था। क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 22अगस्त 20 को इन्द्रेश सिंह को बाइक चालान काटने का हबाला देकर 6900 रुपए लेकर भाग गये थे जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 460/20 धारा 406,420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। 12/13 अप्रेल 20 की रात्रि को दिगम्बर जैन मन्दिर कटरा सेवाकली से सीसीटीवी का डीवीआर व अन्य सामान चोरी किया गया था। जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 240/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी देखें…थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

अभियुक्त 20 अगस्त को वादी बृजमोहन से मास्क न लगे होने के कारण डरा धमका कर 10000 रुपए व एक मोबाइल फोन लेकर भाग गए थे, जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 456/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त 20 अगस्त को ही इकदिल ओवर ब्रिज के ऊपर वादी इमरान से 89000 रुपए व मोबाइल लेकर चले गये थे, जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 304/20 धारा 420,406 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 9जुलाई 20 को महिला एएनएम कर्मी के साथ मास्क न लगाने के कारण डराकर पर्श बदल लिया था, जिसमें 10000 रुपए आदि सामान रखा हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 309/20 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तों द्वारा 03 अगस्त 20 को थाना इकदिल क्षेत्र में स्थित विकास कालोनी स्थित बंद पड़े मकान से चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ00सं0 284/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 311/20 धारा 420,411 भादवि तथा मु0अ0सं0 312/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शेषपाल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें…इटावा में 59 और पॉजिटिव मिले, बच्ची की मौत, एक्टिव केस 457

बाइट सीओ सिटी वैभव कृष्ण पांडेय

अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह सभी लोग फर्जी पुलिस कर्मी व क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर लोगों को डरा धमका कर ठगी, लूट व छिनैती की घटना करते हैं तथा कोरोना काल में मास्क न लगाने पर डराकर लोगों को ठगने का काम करते थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
शेषपाल यादव पुत्र भारत सिंह निवासी जैनई थाना जसवंतनगर,
इमरान उर्फ बबलू पुत्र गफ्फार उर्फ मटरू निवासी पक्कडपुरा थाना जसवंतनगर
हरिशचन्द्र पुत्र भारत सिंह निवासी जैनई थाना जसवंतनगर

यह भी देखें…व्हाट्सअप गूगल मीट के साथ दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल से भी पढ़ सकेंगे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी

यह हुई बरामदगी
अभियुक्तों के पास से 1,12,000 रुपए नगद व दो मोबाइल फोन (विभिन्न घटनाओं से संबंधित)
एक डीवीआर,दो मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त,दो आईकार्ड, दो चेन पीली धातु, तीन अगूंठी पीली धातु की बरामद हुई हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News